
मुरादाबाद। थाना बिलारी के क्षेत्र गांव कूबरी मानक निवासी दिनेश ने इंस्पेक्टर बिलारी को शिकायत करते हुए बताया कि, गत 16 जुलाई की रात ढाई बजे, चोर किसी तरह घर में घुस आए। उन्होंने उनकी भाभी शोभा के कमरे में घुसकर, अन्य सामान के साथ उनके पैरों में पड़ी चांदी की पाजेब निकालने का प्रयास किया। तभी भाभी जाग उठी और चोरों को देखकर चीख पुकार मच गई, जिससे घबराकर चोरों ने उनकी भाभी शोभा को चाकू मारकर घायल कर दिया।
चोरों द्वारा हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल महिला को इलाज और मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी बिलारी ले जाया गया, जहाँ से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
उधर, इंस्पेक्टर बिलारी ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही, महिला पर जानलेवा हमला करने वाले चोरों की तलाश में आसपास और मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने का काम शुरू कर दिया गया है।
महिला पर हुए इस हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं, घायल महिला की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। इंस्पेक्टर बिलारी का कहना है कि, “इन चोरों का जल्द ही पता लगाया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” यह भी गनीमत रही कि घर का कोई अन्य सदस्य सामने नहीं आया, अन्यथा बौखलाए चोर उस सदस्य पर भी जानलेवा हमला कर सकते थे।