मुरादाबाद : पहले थोक की दुकान में की लाखों की चोरी, फिर चोरों ने लगा दी आग; 10 लाख का माल जलकर राख, रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद। थाना मझोला क्षेत्र के लाइन पार चाऊ की बस्ती स्थित शिव शक्ति नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मिश्रा ब्रदर्स नामक थोक दुकान में देर रात चोरी और आगजनी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने दुकान से लाखों की नकदी उड़ा ली और सबूत मिटाने के लिए दुकान में आग लगा दी, जिससे करीब 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के मुताबिक, शिव मंदिर के पास रहने वाले हरिओम मिश्रा की मंडी समिति, पंजाब नेशनल बैंक के पास “मिश्रा ब्रदर्स” नाम से थोक की दुकान और रेस्टोरेंट है। यहां नमकीन, कोल्ड ड्रिंक और अन्य खाद्य सामग्री का बड़ा कारोबार चलता है।

हरिओम मिश्रा के अनुसार, 26 अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगली सुबह लोगों ने कॉल कर बताया कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही मिश्रा परिवार सहित मौके पर पहुँचे तो देखा कि दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।

हरिओम मिश्रा ने बताया कि दराज में रखी 8 लाख 20 हजार रुपए की नकदी गायब थी। शक है कि चोरों ने पहले नकदी चोरी की और फिर दुकान में आग लगा दी ताकि चोरी की वारदात छिपाई जा सके।
सूचना पाकर चौकी मंडी समिति और थाना मझोला पुलिस मौके पर पहुंची।

पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर मझोला ने जांच टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता ने टीम को निर्देश दिए हैं कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर जल्द आरोपियों की पहचान की जाए। पुलिस का मानना है कि यह वारदात सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि रंजिश के चलते की गई हो सकती है, क्योंकि चोर नकदी लेकर भाग सकते थे, लेकिन उन्होंने जानबूझकर दुकान में आग लगाई।

पीड़ित व्यापारी हरिओम मिश्रा ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। इस बड़ी चोरी और आगजनी की घटना से मंडी समिति क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। व्यापारी सुरक्षा बढ़ाने और रात्रि गश्त तेज करने की मांग कर रहे हैं। हरिओम मिश्रा की बड़ी दुकान के साथ रेस्टोरेंट का भी सभी फर्नीचर जलकर पूरी तरह राख हो चुका है। दुकान में लाखो की चोरी और लाखों का सामान लाखो का फर्नीचर जलकर राख हो जाने के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मौके पर जमा हुई सैकड़ो की भीड़ में शामिल सभी दुकानदार यह सोचने पर मजबूर थे आखिर इस तरह कौन चोर चोरी के बाद आग लगाने की घटना को अंजाम दे सकता है। चोरों को रेस्टोरेंट और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का ही डर था तो वह कैमरों के साथ साथ डीवीआर उठाकर ले जा सकते थे लेकिन दुकान में आग लगाने की बात ने सभी को झझोड़ कर रख दिया है।

यह भी पढ़े : बिहार में बारिश ने RJD के साथ किया खेला! जब फंसे राहुल और इमरान प्रतापगढ़ी तो तेजस्वी ने फोन से किया संबोधित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें