मुरादाबाद : जानी थी बारात, दूल्हा पहुंच गया हवालात, जूते पहनकर मंदिर में घुसने पर हुआ बवाल

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के उस वक्त सनसनी फैल गई जब मन्दिर में चप्पल पहनकर आने से मंदिर के पुजारी भारत सिंह ने दूल्हे और उसके परिजनों को मंदिर में मूर्ति के पास चप्पल से टोक दिया। इसी से बात से नाराज होकर दूल्हे ने धारदार हथियार से हमला कर 5 लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया।

दरअसल यह मामला मझोला थाना क्षेत्र के दीदौरा गांव का है जहां पर शंकर पुत्र करन सिंह की आज बारात जानी थी। शादी का माहौल था और घुड़चढ़ी की तैयारी थी। जैसे ही दूल्हा मंदिर में पूजा करने पहुंचा तो दूल्हे और कैमरामैन को मंदिर के पुजारी ने जूते उतारकर आने को कहा इसी से नाराज होकर दूल्हे शंकर और उसके भाई ने धारदार हथियार निकाला मंदिर में मौजूद पुजारी और उसके परिवार पर हमला कर दिया।

इस हमले में मंदिर का पुजारी भारत सिंह,नरेश सिंह, जावित्री देवी,बाबा कुशल सिंह और जगवीर बुरी तरह से घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दूल्हे और कैमरामैन को पुलिस ने हवालात पहुंचा दिया है।

घायल बाबा कुशल सिंह शिवसेना के राज्य सचिव हैं। उन्होंने बताया कि आज गांव के ही शंकर पुत्र करन सिंह को बारात जानी थी। पिछले दो वर्षों से हमारे द्वारा चामुंडा मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। आज ये लोग पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे थे। जो माता की मूर्ति के पास जूते और चप्पल पहनकर आ गए थे। जिनको ऐसा करने से मना किया गया। इसके बाद शंकर,सुनील और उसके परिजनों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में 5 लोग घायल हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें