Moradabad : “बुलडोज़र से नहीं, रोज़गार से चलेगा देश” एसटी हसन का भाजपा पर तीखा हमला

  • दिल्ली से मुरादाबाद तक सियासी भूचाल

Moradabad : समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने भाजपा की राजनीति पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश बुलडोज़र की राजनीति से नहीं, बल्कि रोज़गार, विकास और महंगाई पर काम करने से आगे बढ़ेगा। डॉ. हसन ने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुसलमान की राजनीति और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा दे रही है तथा बुलडोज़र को राजनीतिक हथियार बना चुकी है।

दिल्ली में मस्जिद के पास हुई हिंसा और उसके बाद की गई बुलडोज़र कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा किया। डॉ. हसन ने कहा कि रात के अंधेरे में, बिना मस्जिद कमेटी और स्थानीय लोगों को विश्वास में लिए की गई कार्रवाई से हालात और बिगड़े तथा अफवाहों को हवा मिली। अगर समय रहते संवाद किया जाता तो तनाव की स्थिति पैदा नहीं होती।

पूर्व सांसद ने स्पष्ट किया कि वह पत्थरबाज़ी और कानून हाथ में लेने के सख्त खिलाफ हैं, लेकिन कानून के नाम पर किसी एक समुदाय को निशाना बनाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने मांग की कि सिर्फ उपद्रवियों पर ही नहीं, बल्कि लापरवाही और जल्दबाज़ी दिखाने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का बचाव करते हुए डॉ. एसटी हसन ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका की साज़िश से इनकार नहीं किया जा सकता और इस मुद्दे को भारत की घरेलू राजनीति से जोड़ना गलत है।

भाजपा विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को मुसलमानों के वोट की ज़रूरत ही नहीं है, क्योंकि उसकी पूरी राजनीति ध्रुवीकरण पर टिकी है। “वोट नहीं, सिर्फ नफ़रत की राजनीति चाहिए,” उन्होंने कहा। डॉ. हसन ने आगे कहा कि आज देश की जनता महंगाई, बेरोज़गारी और गिरती अर्थव्यवस्था से जूझ रही है, लेकिन भाजपा इन सवालों से बचकर धार्मिक मुद्दों की आड़ ले रही है।

डॉ. एसटी हसन के इस बयान के बाद बुलडोज़र राजनीति, प्रशासनिक निष्पक्षता और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को लेकर बहस तेज़ हो गई है। सियासी जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा उत्तर प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में भी बड़ा तूफान खड़ा कर सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें