Moradabad : कब्र से बाहर निकाली गयी युवक की लाश, पोस्टमार्टम के लिए भेजी गया – इलाके में सनसनी

Moradabad : भगतपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। गांव का रहने वाला अरबाज उम्र 23 वर्ष नौकरी की तलाश में अपने साथियों के साथ मध्य प्रदेश गया था, लेकिन वहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अरबाज की मौत हो गई।

परिजन शव को गांव लेकर आए और आनन-फानन में दफना दिया। लेकिन मौत की सच्चाई पर ग्रामीणों ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। गांव वालों ने जिला अधिकारी अनुज कुमार से गुहार लगाई कि मौत संदिग्ध है और असलियत बाहर आनी चाहिए।जिला अधिकारी ने तत्काल आदेश जारी कर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा। उसके बाद जो मंजर सामने आया उसने हर किसी को सन्न कर दिया। रात-दिन के बीच कब्र का गड्ढा खुदवाया गया, मिट्टी हटाई गई और धीरे-धीरे बाहर आई अरबाज की बॉडी।

पूरे गांव की भीड़ कब्रिस्तान में उमड़ पड़ी और खामोशी के बीच लोगों की सांसें थम सी गईं।पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भगतपुर थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप का कहना है कि यह कार्रवाई जिला अधिकारी के आदेश पर की गई है और पूरे मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है।गांव में अब खौफ और सनसनी का माहौल है। लोग एक-दूसरे से दबी आवाज में कह रहे हैं कि आखिर अरबाज की मौत बीमारी से हुई या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है। कब्र से बॉडी निकालने का खौफनाक दृश्य देख वहां मौजूद हर शख्स के रोंगटे खड़े हो गए।अब पूरा गांव पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, जिससे यह राज खुल सके कि अरबाज की मौत एक हादसा थी या फिर इसके पीछे कोई खतरनाक खेल खेला गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें