
मुरादाबाद। थाना ठाकुरद्वारा के क्षेत्र व हाल निवासी जिला रामपुर थाना सिविल लाइन के इलाके अजीत पुर निवासी 23 वर्षीय सचिन ने इंस्पेक्टर ठाकुरद्वारा को शिकायत करते हुए बताया कि ठाकुरद्वारा नई बस्ती निवासी जावेद ने उससे मेलो में लगने वाले झूले बनवाए थे। इन झूलों का माल वह खुद खरीदकर लाया था। झूले तैयार हो जाने के बाद जावेद झूले ले जाते हुए बोला पैसे अभी आकर देता हैं, लेकिन महीनों बीत जाने पर भी जब जावेद ने उसकी 3 लाख 30 हजार रुपए की लागत और मेहनत के पैसे नहीं दिए। तब उसने उससे पैसों के लिए कहा गत 10 मई के दिन पैसों के लिए टोकने पर जावेद और उसके साथ मौजूद अन्य दो साथियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया।
इतना ही नहीं दोबारा पैसे मांगे जाने न मांगे जाने के लिए जान से मारने की धमकी भी दी है। इंस्पेक्टर ठाकुरद्वारा ने पीड़ित सचिन की तहरीर व मेडिकल के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संगीन अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ठाकुरद्वारा ने पीड़ित को यकीन दिलाया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घायल सचिन का कहना है कि आरोपियों ने उसे पैसे देने के बहाने अपने कारखाने से एक स्थान पर बुलाया था। जहां जावेद और उसके साथियों ने उसे लाठियों और बेल्टों से बुरी तरह पीटा इतना ही नहीं उसे बंधक बनाकर उससे जबरदस्ती डेढ़ लाख रुपए भी अपने खाते में पेटीएम करा लिए थे। पुलिस ने जावेद के ठिकानों पर दविश देने का काम शुरू कर दिया है। सचिन का जिला रामपुर में झूले बनाए जाने का बड़ा कारखाना मौजूद बताया जाता हैं।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षबलों ने जैश के एक और आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी