मुरादाबाद : समाज कल्याण हॉस्टल के छात्रों का सड़क पर बवाल, रातभर हंगामा और जाम

मुरादाबाद। मंझोला थाना क्षेत्र के मंडी समिति स्थित परिसर में संचालित समाज कल्याण विभाग का हॉस्टल और स्कूल गुरुवार देर रात भारी हंगामे का केंद्र बन गया। हजारों की संख्या में छात्र अचानक हॉस्टल से बाहर निकल आए और मंडी समिति से लेकर धर्म कांटे तक सड़क पर उतर गए।

समाज कल्याण हाय-हाय के नारे गूंजते रहे और छात्रों ने रोड जाम कर दिया। देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा मामले की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी किसी भी तरह मानने को तैयार नहीं हुए। हालात बिगड़ते देख एसडीएम राम मोहन मीणा और एडीएम गुलाबचंद भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने छात्रों को समझाने-बुझाने की बहुत कोशिश की, मगर उनका आक्रोश इतना अधिक था कि वे प्रशासन की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं हुए।

हंगामा देर रात करीब दो बजे तक जारी रहा छात्रों का कहना है कि हॉस्टल में रहने की सुविधाएं पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। खाने-पीने की व्यवस्था इतनी खराब है कि उन्हें कई दिनों से खाली पेट सोना पड़ रहा है। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं, मगर पढ़ाई के लिए किताबें तक उपलब्ध नहीं कराई गईं। आरोप यह भी लगाए गए कि हॉस्टल में दी जाने वाली दवाइयाँ एक्सपायरी डेट की होती हैं। छात्रों ने यहां तक कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल और उनके पति उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और जातिवाद का व्यवहार अपनाते हैं।

आक्रोशित छात्रों ने मांग की कि प्रिंसिपल को तुरंत सस्पेंड किया जाए और हॉस्टल की व्यवस्था में सुधार लाया जाए। उनका कहना है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

छात्रों के गंभीर आरोपों ने समाज कल्याण विभाग की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। रातभर चले इस हंगामे ने प्रशासन को भी हलकान कर दिया। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि विभाग इन आरोपों पर कब और कैसी कार्रवाई करता है और आखिर छात्रों को न्याय कब तक मिल पाता है।

यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा में पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- ‘अवध ने बीजेपी को हटाया अब मगध भी हटाएगा’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें