
Moradabad: थाना डिलारी क्षेत्र की नगर पंचायत ढकिया स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाली एक 16 वर्षीय छात्रा ने मदरसे के मौलाना पर जबरन बलात्कार का आरोप लगाते हुए घटना की शिकायत थाना डिलारी पुलिस से की है। छात्रा का कहना है कि उसके परिजनों ने 4 माह पहले उसे पढ़ने के लिए मदरसे भेजा था।
आरोप है कि बीती 6 जुलाई की रात जब वह मदरसे में सोई हुई थी तभी मदरसे का मौलाना कमरे में आया और उसे खींच कर दूसरे कमरे में ले जाने लगा इस दौरान छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी मौलाना ने उसका मुँह दबा लिया और दूसरे कमरे में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए तमंचा निकाल कर उसे धमकी देकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया।
छात्रा का ये भी आरोप है कि आरोपी मौलाना ने उसे धमकी दी कि इस घटना के बारे में किसी को बताया या कोई कार्यवाही करने की कोशिश की तो तेरे पिता व भाई को जान से मार दूंगा।पीड़िता के परिजनों का कहना है कि इस घटना के बाद उनकी पुत्री बहुत डर गई थी और गुमसुम रहने लगी थी जब वह 10 जुलाई को घर आई तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।
पीड़ित परिवार ने आरोपी मौलाना के खिलाफ थाना डिलारी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगायी है। इस मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है कि उन्हें तहरीर मिली है और वह मामले की जांच में जुटे हैं तथा जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/