
भास्कर ब्यूरो
Moradabad : थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव मोहनतख्तपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक दामाद ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया और फिर खुद को आग के हवाले कर लिया। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर भी गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने झुलसे ससुर का मृत्यु पूर्व बयान (डाइंग डिक्लेरेशन) दर्ज किया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी दामाद का नाम अफजल है, जो थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव नूरपुर का निवासी बताया जा रहा है। अफजल अपनी पत्नी रुखसार के साथ ससुराल मोहनतख्तपुर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के दौरान पत्नी ने अफजल को खाने के लिए मना कर दिया, जिस पर अफजल आग बबूला हो गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
आरोप है कि गुस्से में अफजल ने रसोई से चाकू उठाकर पत्नी रुखसार पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। हमले के बाद अफजल ने घर के बाहर खड़ी अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और खुद पर डालकर आग लगा ली। पत्नी को बचाने की कोशिश में रुखसार के पिता भी आग की लपटों की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद अफजल और उसके ससुर को बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर किया गया, जबकि घायल रुखसार का कुंदरकी अस्पताल में इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि झुलसे ससुर का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं ग्रामीणों में इस दर्दनाक घटना को लेकर दहशत और अफसोस का माहौल है।










