मुरादाबाद : BSF इंस्पेक्टर की पत्नी के गले से दबंगों ने लूटी चेन, एफआईआर दर्ज

भास्कर ब्यूरो

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन के क्षेत्र दिनदयाल नगर निवासी आनन्द पाल चौधरी की 48 वर्षीय पत्नी नीलम चौधरी बाहर रिश्तेदारी से सुबह घर लौट रही थीं। साई मंदिर रोड़ पर जब वह घर दीनदयाल नगर जाने के लिए किसी सवारी का इंतेजार कर रही थीं तभी बदमाशों ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन पर झपपट्टा मार दिया और फरार हो गए। महिला की चीख पुकार सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन तबतक उच्चक्के फरार हो चुके थे।

सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज रामगंगा विहार संजय सिंह सब इंस्पेक्टर सचिन फोर्स के साथ मौके पर पँहुच गए थे। इतना ही नहीं थाने पर सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच राजेश भी मौके पर पहुँचे और इन उच्चकों की तलाश में रोड़ पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे जाने का काम शुरू कर दिया गया है। चैन सनैचिंग की वारदात का शिकार हुई महिला नीलम चौधरी ने बताया कि उनके पति बीएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर बीकानेर में तैनात है। वह बाहर अपनी रिश्तेदारी से घर वापस लौट रही थीं।

गौरतलब है कि इसी मार्ग पर गत दिनों कोर्ट से सेवानिवृत्त सीनियर पेशकार गिरिराज भटनागर के साथ एक अकेले गैंगस्टर ने उनकी पुखराज जड़ी सोने की अंगूठी छीनकर भागने का काम किया था जिसे सिविल लाइन पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं। दिन दहाड़े हुई इस चेन सनैचिंग की वारदात के बाद इस मार्ग पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। जिससे माना जा रहा है। पुलिस जल्द ही इस चैन स्नेचिंग की वारदात का भी खुलासा कर लेगी । जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया गया है। उस स्थान पर घरों के सामने व मार्ग पर लगे कई सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं और पुलिस सभी कैमरों में इन स्नेचरों की पहचान में पूरी तरह जुट चुकी हैं। घटना सुबह साढ़े नौ बजे की बताई जाती हैं, लेकिन पुलिस टीमे दोपहर बाद भी लगे सीसीटीवी कैमरों में इन बदमाशों की तलाश में जुटी देखी गई।

इतना ही नहीं एसएसआई हरेंद्र सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर लोगों के साथ महिला से भी इन बदमाशों का हुलिया जाना है। पीड़ित बीएसएफ इंस्पेक्टर की पत्नी नीलम चौधरी ने बताया कि जो चेन उनसे छीनी गई हैं। उसकी कीमत लाख रुपए से अधिक की बताई जाती हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर देर रात दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला ने बताया कि कल वह अपनी सहेली के घर हुए एक फमशन मे शामिल होने के बाद घर लौट रही थीं और यह हादसा हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें