Moradabad : खाकी हुई शर्मसार! होटल में घुसकर दारोगा-सिपाही ने होटल मालिक से की मारपीट, जनता में उबाल

Thakurdwara, Moradabad : नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब वर्दी की धौंस दिखाते एक दारोगा और एक सिपाही ने सिर्फ खाना न मिलने पर होटल मालिक और उसके स्टाफ के साथ खूब मारपीट की। पूरी वारदात होटल के सीसीटीवी में कैद हो गई और अब वो डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। लोग भड़के हुए हैं और पुलिस की इस दादागिरी पर तीखे सवाल उठा रहे हैं।

खबर का असर: दारोगा सुरेंद्र कुमार और कांस्टेबल रजत कुमार निलंबित,

एस पीआर ए कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि घटना का वीडिओ वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए दारोगा सुरेंद्र कुमार और कांस्टेबल रजत को तुरंत निलंबित कर दिया गया है।

ठाकुरद्वारा में दारोगा ने होटल मालिक को पीटा, CCTV देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे होटल संचालक शारिक खान ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 1:30 बजे ठाकुरद्वारा के तिकोनिया स्थित उनकी इंडियन होटल पर एक दारोगा और एक सिपाही आए। दोनों ने होटल में घुसते ही खाना मांगा। शारिक ने हाथ जोड़कर कहा कि सर, होटल बंद हो चुकी है, रसोई भी बंद है, अब खाना नहीं बन सकता।
बस यह सुनते ही दोनों पुलिसवालों का गुस्सा फूट पड़ा। शारिक के मुताबिक दोनों शराब के नशे में थे। गालियां बकने लगे और फिर कुर्सी से खींचकर शारिक को पीटना शुरू कर दिया।
तोड़फोड़, मारपीट और रसोई में घुसकर रसोइये को भी पीटा।

दरोगा सुरेन्द्र कुमार सिंह

गुस्साए दारोगा और सिपाही ने होटल में रखे टेबल-कुर्सी उलट-पुलट दिए, सामान इधर-उधर फेंक दिया। इसके बाद रसोई में घुस गए और वहां मौजूद रसोइये और अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। स्टाफ ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि वर्दीधारी कैसे गुंडों की तरह बर्ताव कर रहे थे। शारिक खान का आरोप है कि ये पुलिसवाले पहले भी कई बार शराब पीकर आते थे और मुफ्त में खाना व शराब मांगते थे। जब भी मना किया जाता था तो धमकाते थे।

आरोपी कांस्टेबल रजत

पुलिस का उल्टा इल्ज़ाम – “होटल वाला अभद्रता कर रहा था”
दूसरी तरफ पुलिस अपना पक्ष रखते हुए कह रही है कि वो लोग देर रात होटल को बंद कराने गए थे क्योंकि इतनी रात को होटल खुला रहना गलत है। पुलिस का दावा है कि होटल मालिक और स्टाफ ने पहले अभद्रता की, गाली-गलौज किया, इसलिए कार्रवाई की गई। लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ज्यादातर लोग पुलिस के इस बयान पर यकीन नहीं कर रहे। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं – “ये पुलिस है या गुंडे?”, “वर्दी का ऐसा दुरुपयोग शर्मनाक है।” मामला बढ़ा, जांच के आदेश वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी और अन्य आला अधिकारी हरकत में आए हैं। मामले की शुरूआती जांच ठाकुरद्वारा थाने के इंस्पेक्टर को सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें