Moradabad : क्रिकेट मैदान पर मौत का साया, अंतिम गेंद पर खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत

  • समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान

Moradabad : बिलारी के चीनी मिल मैदान पर आज एक क्रिकेट मैच ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। यूपी वेटर्न्स क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत मुरादाबाद और संभल के बीच चल रहे 20 ओवर के रोमांचक मुकाबले के दौरान एकता विहार, थाना कटघर निवासी 50 वर्षीय अहमर खान मैदान पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मैच के सूत्रों के अनुसार, खेलते वक्त अहमर खान के सीने में अचानक गेंद लगी, जिससे उन्हें क्षणों में हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। मैदान पर मौजूद साथी खिलाड़ी और दर्शक सन्न रह गए। तत्काल सीपीआर की कोशिश की गई और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस पूरे घटनाक्रम पर समाजवादी पार्टी के हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने बयान देते हुए कहा कि यह दुर्घटना पूरी तरह खेल के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी के अचानक गिरते ही पूरा मैच और मैदान स्तब्ध हो गया।

अहमर खान के परिवार में पत्नी शहला खान, दो बेटे रियान और अहराज, बड़े भाई फिरोज खान और एक बहन हैं। उनका अचानक निधन पूरे क्रिकेट समुदाय और परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मैदान जहां जीत का जश्न मनाना था, वहीं मौत का सन्नाटा छा गया। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद ने मुरादाबाद और संभल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खेल की खुशी को मातम में बदल दिया। क्रिकेट का मैदान जहां उत्साह की गूंज होनी थी, वहीं आज जीवन और मृत्यु की कटु सच्चाई का मंजर बन गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें