
मुरादाबाद : कोतवाली बिलारी क्षेत्र के चंदौसी रोड पर ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने बाइक पर सवार महिला का दुपट्टा खींच लिया, जिससे महिला संतुलन खो बैठी और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के बाद पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी अपनी निजी कार UP16 V 7951 मौके पर छोड़कर भाग निकले। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ग्रामीणों में आक्रोश, लगाया अवैध वसूली का आरोप
गांव वालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चेकिंग के नाम पर राहगीरों से जबरन ₹100-₹100 वसूले जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध वसूली रोकने के बजाय पुलिस अब लोगों की जान से खेल रही है।
महिला के सिर में गंभीर चोट
डॉक्टरों के अनुसार, महिला के सिर में गंभीर चोट आई है। फिलहाल उसका इलाज जारी है। महिला की स्थिति को लेकर परिवार और ग्रामीण चिंतित हैं।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस हादसे ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग पुलिस की चेकिंग प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार