
भास्कर ब्यूरो
Pakbada,Moradabad : थाना पाकबडा क्षेत्र के गांव मोढा तैहिया शमशान घाट के रास्ते पर युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पाक़बडा पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मौके पर पहुंचे सीओ हाईवे ने मामले की छानबीन की। शव की पहचान योगेश निवासी गुरेठा का बताया जा रहा है जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बृहस्पतिवार की सुबह सवेरे ग्रामीणों को अगवानपुर बाईपास हाईवे के गांव मोढा तेहिया के श्मशान घाट रास्ते पर युवक का शव पड़ा मिला। जिससे गांव में सनसनी फ़ैल गई। मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से शव की पहचान गांव गुरेठा निवासी योगेश उम्र 22 वर्ष पुत्र जाबेन्द्र के रूप में हुई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है योगेश बुधवार कि शाम से लापता था हमने ढूंढने की बहुत कोशिश की मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया । योगेश परिवार में सबसे छोटा लड़का था योगेश के परिवार में तीन भाई और तीन बहने हैं योगेश पेंटर का काम करता था
पुलिस ने शव का निरीक्षण करते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहनता से जांच कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पाकबडा प्रभारी योगेश कुमार ने बताया मामले की सूचना मिली थी शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर आने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।