
Moradabad : जनपद मुरादाबाद में भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सहकारी समितियों एवं ग्राम पंचायत से संबंधित ऑडिट के नाम पर रिश्वत मांग रहे सीनियर लेखा परीक्षा अधिकारी अनिरुद्ध द्विवेदी को सतर्कता अधिष्ठान, बरेली सेक्टर की टीम ने 14 जनवरी 2026 को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, अनिरुद्ध द्विवेदी, सीनियर लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं ग्राम पंचायत, जिला मुरादाबाद ने शिकायतकर्ता से ग्राम पंचायत दुपैड़ा रनियाठेर, जगरामपुरा, लालपुर तीतरी, बीनावाला हिरनखेड़ा और भीतखेड़ा के वित्तीय वर्ष 2024–2025 के ऑडिट के लिए कुल 3,00,000 रुपये तीन लाख रुपये की रिश्वत मांग की थी।
शिकायतकर्ता द्वारा एकमुश्त राशि देने में असमर्थता जताने पर आरोपी अधिकारी ने पहली किस्त के रूप में 50,000 रुपये लेने और शेष राशि बाद में देने की बात कही। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक, उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान, बरेली सेक्टर में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद सतर्कता अधिष्ठान, बरेली सेक्टर की टीम ने योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए 14 जनवरी 2026 को जनपद मुरादाबाद से अनिरुद्ध द्विवेदी को 50 हजार रुपये नगद लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी है।
सतर्कता अधिष्ठान ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी लोक सेवक राजपत्रित, अराजपत्रित या अन्य द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत मांगी जाती है, तो रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत दर्ज कराएं।










