
Moradabad : उत्तर प्रदेश की सियासत और प्रशासन का पारा उस वक्त चरम पर पहुंच जाएगा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मुरादाबाद पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे की खबर मिलते ही पूरे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
लखनऊ से सुबह रवाना होकर मुख्यमंत्री लगभग 10:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेंगे। यहां पहुंचते ही वह सीधे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें जिले के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। करीब एक घंटे चलने वाली इस अहम बैठक में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, विकास कार्यों की धीमी गति और शिकायतों के निस्तारण पर सख्ती से समीक्षा की जाएगी।
प्रशासन में मची हलचल: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे जिले में प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हो चुकी है। रात से ही तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। सड़क मार्गों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। हर स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।
पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट: संभावित भीड़ और सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। पीएसी और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग भी सक्रिय कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है।
बड़े फैसलों की उम्मीद: मुख्यमंत्री का यह दौरा सिर्फ औपचारिक नहीं माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कई अहम योजनाओं और कड़े प्रशासनिक फैसलों पर भी चर्चा संभव है। जिले के विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट खुद मुख्यमंत्री के सामने रखी जाएगी। योगी आदित्यनाथ का यह दौरा मुरादाबाद के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि इस बैठक के बाद प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव और सख्ती की संभावनाएं जताई जा रही हैं।










