Moradabad : साजिश के तहत फर्जी खतौनी दिखाकर हड़पे 5 लाख, SSP के आदेश पर FIR दर्ज

Moradabad : थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बिशनपुर भीमाठेर निवासी कारोबारी अजीम हुसैन से जमीन के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को शिकायत सौंपी, जिन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

पीड़ित अजीम हुसैन ने आरोप लगाया कि डिलारी के काजीपुरा निवासी कल्वे हसन, उनकी पत्नी अफशा, पुत्र उम्मेद अली और पुत्री रहमत जहां ने साजिश के तहत फर्जी खतौनी दिखाकर दावा किया कि जमीन उनकी है। आरोपियों ने जमीन उनके नाम बैनामा कराने के नाम पर टोकन मनी के रूप में पांच लाख रुपये ले लिए।

अजीम के अनुसार, जब उन्होंने खतौनी की जांच कराई तो वह पूरी तरह फर्जी निकली। इसके बाद जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी परिवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सिविल लाइंस पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच के निर्देश दिए।

इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें