मुरादाबाद : कुंडल लूट की वारदात को अंजाम देने वाला लुटेरा गिरफ्तार

मुरादाबाद। जिलेभर में हौसले बुलंद लुटेरों ने मैनाठेर इलाके में एक कुंडल लूट की वारदात को अंजाम दे डाला था। जिला रामपुर थाना भोट के क्षेत्र गांव रम्पुरा निवासी मजदूरी का काम करने वाले कुन्दन लाल की 50 वर्षीय पत्नी सुशीला बेटे विशेष कुमार के साथ बाइक से कुंदरकी अपनी बेटी की ससुराल में उससे मिलने के बाद घर वापस लौट रही थीं। रास्ते में एचएस हॉस्पिटल के पास चंदौसी मुरादाबाद हाइवे पर बाइक सवार एक बदमाश ने उनके कान पर झपट्टा मार दिया और बाय कान में पड़ा लगभग 40 हजार रुपए की कीमत का कुंडल लूट कर फरार हो गया।

बेटे विशेष कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मैनाठेर फोर्स के साथ मौके पर पँहुच गए थे और लुटेरे की तलाश में रोड़ पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने के आदेश दिए। पीड़िता ने बताया कि बाइक सवार इस अकेले लुटेरे की उम्र 20 से ऊपर ही थी । जिसने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। इंस्पेक्टर मैनाठेर ने बताया कि बेटे की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी।

सब इंस्पेक्टर अंकुर के साथ पुलिस टीम को बदमाश की तलाश में जुटा दिया गया था। सीसीटीवी कैमरों से निकाली गई फोटो के आधार पर जब मुखविरो का जाल बिछाया गया तब कल रात एक मुखविर ने सब इंस्पेक्टर अंकुर सिंह को सूचना दी की फोटो से मिलता जुलता युवक कटघर के गांव गागन तिराहा पंडित नगला निवासी रामकुंवर का 28 वर्षीय बेटा विपिन ही है। इंस्पेक्टर मैनाठेर के आदेश पर सब इंस्पेक्टर अंकुर सिंह ने कुंडल लूटने वाले विपिन की तलाश में चेकिंग शुरू कर दी।

शाम पौने छह बजे मैनाठेर के क्षेत्र संभल रोड़ पर खजरा की पुलिया के कच्चे रास्ते पर चेकिंग अभियान में जुटी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे वही दबोच लिया। तलाशी के दौरान विपिन के कब्जे से एक तमंचा दो कारतूस मिलने के बाद थाने लाकर जब पूछताछ की गई तब विपिन ने बताया कि उसने ही पिछले दिनों महिला के कान से कुंडल लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस द्वारा विपिन की निशानदेही पर लूटा गया सोने का कुंडल भी बरामद कर लिया गया है। महिला के साथ लूट और बरामद किए गए तमंचे की धाराओं में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं। पुलिस द्वारा इस बदमाश का आपराधिक इतिहास भी निकाला जा रहा है। इंस्पेक्टर मैनाठेर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : गाजियाबाद में गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठा गांव, प्लॉटिंग के विवाद में चली कई राउंड फायरिंग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे