Moradabad : दो युवकों की मौत के बाद उठे सवाल एक परिवार को मिला इंसाफ, दूसरा अब भी उम्मीद में

Moradabad : थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव लालापुर पीपलसाना निवासी खलील अहमद ने सीओ ठाकुरद्वारा आशीष प्रताप सिंह को शिकायत करते हुए बताया कि गांव के ही रहने वाले इरफान, इंतज़ार, निजाद, महिला इरफान की पत्नी सितारा जहां, इरफान की पुत्री फ्रंज्यूम नाजरीन और शमशीदा ने उसके 24 वर्षीय पुत्र दानिश को गलत बातें कहकर उसके साथ मारपीट की और इतना उकसाया कि उसके बेटे ने लीप्टिस के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सीओ ठाकुरद्वारा आशीष प्रताप सिंह ने इस आत्महत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर इंस्पेक्टर ठाकुरद्वारा को तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश दिए। सीओ के आदेश पर इंस्पेक्टर ठाकुरद्वारा द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन सभी पर नए कानून की धाराओं में कार्यवाही अमल में लाते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आत्महत्या के लिए जिम्मेदार का वीडियो सामने आने पर भी नहीं हुई कार्यवाही

उधर थाना सिविल लाइन क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय युवक अनिकेत की शादी उसकी मंगेतर से आगामी 22 नवंबर को होनी थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी होने वाली पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मंगेतर के फरार हो जाने के बाद अनिकेत पूरी तरह टूट चुका था। उसने गम में जहर खा लिया और 18 सेकंड का एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ अपनी मंगेतर को बताया। वीडियो के 12वें सेकंड तक पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।

अनिकेत यह वीडियो मुंबई में रहने वाली अपनी बहन को व्हाट्सऐप पर भेज पाया था और फिर सीधे बिस्तर पर गिर गया। उसका मोबाइल फोन बिस्तर के पीछे गिरा मिला।

अनिकेत की मां पुष्पा और भाई शुभम इंसाफ के लिए आला अधिकारियों की चौखट पर माथा टेक रहे हैं। दुखी मां और परिवार के लोगों को अधिकारियों से उम्मीद है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

एसपी सिटी कुंवर रणविजय का कहना है कि मृतक युवक अनिकेत के परिवार वाले शव का अंतिम संस्कार कर चुके थे। अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी हो जाने के बाद अनिकेत द्वारा मौत से पहले बनाई गई आत्महत्या की वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी, उसे अमल में लाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें