मुरादाबाद : गर्भवती महिला का बिना अनुमति ऑपरेशन, नवजात की हालत नाज़ुक, आयुष्मन अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

मुरादाबाद। थाना पाकबड़ा क्षेत्र के पाकबड़ा–समाथल रोड स्थित एक निजी अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। संभल जिले के निवासी विपिन ने आरोप लगाया कि उन्होंने गर्भवती पत्नी को आयुष्मन अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डिलीवरी के दौरान डॉक्टर और स्टाफ ने बिना उनकी और पत्नी की अनुमति के ऑपरेशन कर दिया।

डिलीवरी के बाद नवजात शिशु की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। पीड़ित का कहना है कि इस अस्पताल में पहले भी कई मौत के मामले सामने आ चुके हैं और अस्पताल संचालक के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं विपिन ने घटना की शिकायत पाकबड़ा पुलिस से की है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Breaking : जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने का प्रस्ताव लोकसभा में स्वीकार, स्पीकर ने गठित की समिति

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें