Moradabad : गोकशी केस में पुलिस बनाम हिंदू संगठन आमने-सामने, मूंढापांडे थाने गूंजे ‘जय श्रीराम’ के नारें

Moradabad : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में गोकशी के मामले को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस कार्रवाई के खिलाफ थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि पुलिस की नाक के नीचे गौकशी हो रही है, लेकिन निर्दोष हिंदू कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हो रही है।

गांव दौलारी के जंगल में गोवंशीय अवशेष मिलने के बाद पुलिस ने विश्व हिंदू महासंघ भारत के दो ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके विरोध में बुधवार सुबह संगठन के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए मूंढापांडे थाने पहुंचे।

थाना परिसर में माहौल गरमाने लगा जब कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। जय श्रीराम और गौ माता की जय के नारों से पूरा थाना परिसर गूंज उठा।

संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में खुलेआम गौकशी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस असली आरोपियों तक नहीं पहुंच रही है। उनका कहना है कि गोकशी जैसे गंभीर अपराध में दोषियों को बचाया जा रहा है और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।

विश्व हिंदू महासंघ भारत के नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच नहीं कराई गई, तो वे जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक बड़े आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। संगठन का दावा है कि जिन पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनका घटना से कोई लेना-देना नहीं है।

पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि मामला करीब तीन महीने पुराना है और जांच पूरी तरह कानून के दायरे में की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी निर्दोष को नहीं फंसाया जाएगा, और जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि निर्दोष कार्यकर्ताओं पर मुकदमे वापस नहीं लिए गए और गौकशी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे पूरे जिले में बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस प्रदर्शन में मंडल प्रभारी ऋषभ कश्यप, प्रदेश महामंत्री (गौ रक्षा) सोनू सुमन, महानगर अध्यक्ष मुरादाबाद ऋषि चौहान, अमरोहा से योगेश कुमार यादव, रामपुर से विष्णु रावत सहित प्रदेश कार्यकारिणी के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : UP Draft Voter List : यूपी की नई वोटर लिस्ट आ गई है… यहां से डाउनलोड करें PDF और चेक करें अपना नाम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें