
- कर्ज में डूबे कर्मचारी ने ही रची थी पूरी साजिश
Moradabad : मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के 3 बजे एक्सपोर्टर के घर के अंदर हुई दिनदहाड़े लूट की वारदात ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी शहर में हड़कंप मचाने वाली इस घटना का खुलासा पुलिस ने कुछ ही घंटों में कर दिया तेज़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूट में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें मुख्य आरोपी नरेंद्र सिंह चौहान को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया नए मुरादाबाद में हुई मुठभेड़ पैर में गोली लगने के बाद धर दबोचा गया आरोपी दोपहर करीब 1:30 बजे नए मुरादाबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच आमने–सामने की मुठभेड़ हुई पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी नरेंद्र सिंह चौहान को पकड़ लिया जिसके पैर में गोली लगी।
घायल आरोपी को पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है उसके दो साथी भी मौके से गिरफ्तार कर लिए गए स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई पर पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी की सराहना की है घर का पुराना कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड अंदर की हर जानकारी का उठाया फायदा जांच में सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि मुख्य आरोपी नरेंद्र सिंह चौहान एक्सपोर्टर मलिक के यहां पहले नौकरी करता था घर की संरचना कामकाज, सुरक्षा व्यवस्था और परिवार की दिनचर्या की पूरी जानकारी होने के कारण उसने लूट की योजना आसानी से तैयार की सूत्रों के अनुसार आरोपी लंबे समय से साथियों के साथ मिलकर इस वारदात की तैयारी कर रहा था।
घटनास्थल पर भारी पुलिस बल, फोरेंसिक टीम और सीसीटीवी फुटेज से जांच तेज सूचना मिलते ही सिविल लाइन सीओ कुलदीप गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने पूरे घर का बारीकी से निरीक्षण किया फोरेंसिक टीम को बुलाया और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के निर्देश दिए इलाके में कॉम्बिंग अभियान चलाकर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई जिसके बाद कुछ ही घंटों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली नकदी और कीमती सामान थे निशाना लूट को दिया दिन में अंजाम सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने घर में मौजूद नकदी और कीमती सामान को ही निशाना बनाया था। जांच में यह भी सामने आया कि तीनों आरोपी लंबे समय से प्लानिंग कर रहे थे और घर की अंदरूनी जानकारी होने के कारण उन्होंने अंधेरी रात में ही इस वारदात को अंजाम देने का फैसला किया कर्ज इतना बढ़ गया था कि मजबूरी में लूट की आरोपी ने मुठभेड़ के बाद कबूला किया सच मुठभेड़ में घायल मुख्य आरोपी नरेंद्र ने ने पूछताछ में चौंकाने वाला बयान दिया उसने कहा कि उस पर कर्ज का बोझ बढ़ गया था और ₹500 के गुजारे में उसका परिवार नहीं चल पा रहा था।
इसी मजबूरी और लालच में उसने लूट की योजना बनाई। आरोपी ने बताया कि उसके साथ इस वारदात में संजू नाम का युवक शामिल था तथा एक अन्य साथी भी था जिसका नाम उसे याद नहीं आ रहा प्रेस वार्ता में होगा पूरा खुलासा हथियारों की बरामदगी जारी पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। रिज़र्व पुलिस लाइन में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह करेंगे बड़ा खुलासा होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले का विस्तृत खुलासा करेंगे फिलहाल पुलिस की तीव्र और सटीक कार्रवाई ने शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर भरोसा मजबूत किया हैं।










