
- 24 नामों का हो चुका है खुलासा
- आधा दर्जन से अधिक खुलेआम घूम रहे माफिया
मुरादाबाद । एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता द्वारा इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना सब इंस्पेक्टर अनुज सिंह द्वारा जान हथेली पर रखकर रंगे हाथों आईपीएल मैचों पर लाखों , करोड़ो का सट्टा लगाने का गोरखधंधा करने वालो को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में इनकी निशानदेही पर और सट्टेबाजो को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी सतपाल अंतिल का कहना है।
वह फरार चल रहे इन बड़े सट्टेबाजो की पहचान कर रहे हैं। वह नही चाहते गेंहू के साथ घून भी पिस जाए । उनके द्वारा जल्द ही इस धंधे से जुड़े बड़े जितने भी फरार चल रहे गेंहू है। उन पर इनाम की घोषणा कर दी जाएगी। एसएसपी के आदेश पर इस गिरोह की तलाश व सख्त कार्यवाही अमल में लाए जाने के लिए अलग से एक टीम का गठन कर दिया गया है। जिसमें इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच राजेन्द्र सिंह और एसएसआई हरेंद्र सिंह को लगाया जा चुका है।
इस केस पर काम करने वाली टीम को मझोला निवासी विक्की खन्ना के नाम का पता चला है। विक्की खन्ना के खिलाफ तहरीर मिलने के बाद जहां पुलिस इस सट्टेबाज की तलाश में जुट गई हैं। वही दैनिक भास्कर की टीम जो इस केस पर काम कर रही हैं। हमारी टीम को दो ऐसे आईपीएल मैचों के सट्टेबाजो का पता चला है। जो गिरफ्तार किए गए और फरार चल रहे इन सभी सट्टेबाजो के बड़े आकाओं में शामिल हैं। पहला आईपीएल मैचों का बड़ा आका लाइन पर के क्षेत्र काशीराम नगर निवासी इन आईपीएल मैचों के सट्टेबाजो के बड़े आकाओं के जो नाम हमारी टीम को पता चले है।
उनमें काशीराम नगर निवासी सट्टेबाज के नाम के पीछे प्रजापति लगाया जाता हैं। इतना ही नहीं जो इस गिरोह का सबसे बड़ा माफिया है । वह थाना सिविल लाइन के ही क्षेत्र सीएल गुप्ता आई इंस्टिट्यूट के पास का रहने वाला है और इस माफिया के नाम के पीछे चिकना लगाया जाता हैं। इतना ही नहीं दैनिक भास्कर की टीम अभी इस गिरोह के और कई नामों का जल्द ही खुलासा करते हुए इनकी तलाश में जुटी पुलिस टीम के साथ साथ नगरवासियों को इनका असली चेहरा बेनकाब करने वाली हैं।
उधर एससपी सतपाल अंतिल द्वारा इस गैंग में शामिल बड़े गेंहू की तलाश कर उस पर जल्द ही बड़े इनाम की घोषणा करने वाले हैं। गौरतलब है कि मुरादाबाद पुलिस द्वारा आईपीएल मैचों के इन सट्टेबाजो के गिरोह का पर्दाफाश कर दिए जाने के बाद भारत ही नहीं विदेशों में भी वाहवाही लूट चुकी हैं।
यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित