
- एसएसपी के आदेश पर इनकी तलाश में किया गया था टीमों का गठन
मुरादाबाद । पिछले दिनों थाना सिविल लाइन के क्षेत्र रामगंगा विहार स्थित एमआईटी कॉलेज में टेड की परीक्षा आयोजित की गई थीं। जिसमें जांच में जुटी टीमों द्वारा सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसके यह साथी मौक़ा पाकर फरार हो गए थे। एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता द्वारा फरार सॉल्वर जिला अमरोहा निवासी रघुनंदन और सचिन की तलाश में एक टीम का गठन किया गया था।
जिसमें सब इंस्पेक्टर अजेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर लोकेंद्र और कांस्टेबल सुधीर को लगाया गया था। टीम कई दिनों तक जिला अमरोहा में इन दोनों की तलाश में भटकती रही । लेकिन अमरोहा पुलिस के मुखबिरों का जाल बिछा कर टीम द्वारा अमरोहा पुलिस की मदद से दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि सचिन और रघुनंदन ने दूसरे की जगह खुद टीचर की परीक्षा के बदले में लोगों से लाखों रुपए वसूल किए थे।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन दोनों फरार सॉल्वरों के खिलाफ धोखाधड़ी के साथ साथ संगीन अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा । उन्होंने बताया कि दोनो सॉल्वर से पूछताछ में इनके अन्य साथियों के नामों का खुलासा हुआ है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता ने इन फरार सॉल्वरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल दोनो सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल के कार्य की काफी प्रंशसा भी की है। सीओ ने बताया इनसे जिन नामो का पता चला है। उनकी तलाश में भी इसी टीम को ही लगाया जाएगा ।
यह भी पढ़ें – ‘ज्योति जासूस’ केस में पाकिस्तान की गहरी साजिश बेनकाब, खुलासे चौंकाने वाले