
मुरादाबाद । एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए आईपीएल मैचों में सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश करते हुए टीचर सहित कई बड़ी नामी हस्तियों को गिरफ्तार किया गया था।
एसएसपी के आदेश और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता के निर्देशन में इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच राजेन्द्र कुमार एसएसआई हरेंद्र सिंह द्वारा इन सभी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जिसमें इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना को एक और शिकायती पत्र मिला है।
जिसमे जिला कारागार में कैद कौशल किशोर और बड़े नेता व सफेदपोश सुशील उर्फ सुरेंद्र द्वारा एक पीड़ित व्यक्ति के साथ गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई हैं। पुलिस ने इन दोनों सट्टेबाजो पर यह और दो नई धाराओं के तहत बढ़ोत्तरी करते हुए अगली कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है अन्हे एक प्रथना पत्र मिला है।
जिसमे पीड़ित द्वारा इन दोनों आईपीएल सट्टेबाजो के खिलाफ शिकायत करते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन दोनों को जिला कारागार से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती हैं। फिलहाल गाली गलौज व जान से मारने की धमकी की धाराएं पुराने केस में शामिल कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’