
Moradabad : थाना छजलैट के क्षेत्र में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस के साथ-साथ परिवार और लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। छजलैट के क्षेत्र गांव कूड़ामीरपुर निवासी 22 वर्षीय युवक और इसी गांव के रहने वाले दूसरे युवक ने इंस्पेक्टर छजलैट को शिकायत करते हुए थाने में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को हैरत में डालते हुए बताया कि उनकी 15 साल की बहन अपनी दो सहेलियों 19 व 20 साल के साथ घर से अचानक फरार हो गई हैं।
एक ही गांव से किशोरी सहित तीन लड़कियों के लापता होने की शिकायत मिलते ही इंस्पेक्टर छजलैट ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, किशोरी सहित तीनों लड़कियों की तलाश में अलग-अलग दो टीमों का गठन किया गया और थाने की साइबर यूनिट को भी लगाया गया। साइबर यूनिट लड़कियों के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है, जबकि दूसरी टीम गांव सहित मुख्य मार्गों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने में लगी है।
उधर, क्राइम ब्रांच की टीम भी परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से तीनों लड़कियों की जानकारी प्राप्त करने में जुटी हुई है। पुलिस ने लापता लड़कियों के परिवार वालों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उन्हें सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
तीनों लड़कियों के घर से लापता होने के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव के लोगों में भी बेचैनी नजर आ रही है। परिवार ने पुलिस के आला अधिकारियों से जल्द तलाश की मांग की है। पुलिस के अनुसार, लापता लड़कियां एक ही गांव की रहने वाली हैं और आपस में सहेली हैं। लड़कियों के भाइयों ने बताया कि तीनों ही घर से किसी काम से गई थीं और जल्द ही वापस लौट आएंगी।










