
मुरादाबाद। बिलारी पुलिस ने “ऑपरेशन लंगड़ा” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह घटना थाना बिलारी क्षेत्र के गांव अवूपुरा के पास हुई।
27 जून को मुर्गा व्यापारी मोहम्मद नईम से एक लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले इन बदमाशों ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें 22 वर्षीय अब्बास उर्फ झमन के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक और लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अयान, अब्बास उर्फ झमन और जुनैद के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल, 9,500 रुपये नकद, दो देसी तमंचे और कारतूस बरामद किए।
एसपी ग्रामीण मुरादाबाद, कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।