मुरादाबाद : कोचिंग सेंटर में अश्लील डांस, पांच के खिलाफ मुकदमा, अकैडमी सील, वीडियो वायरल

ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद। नगर के एसडीएम कोर्ट रोड स्थित विज़डम अकैडमी में अश्लील डांस होने का मामला तूल पकड़ गया है। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बजरंग दल ने पुलिस में तहरीर दी। शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अकैडमी को तत्काल बंद करा दिया है। वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप गुरुवार को विज़डम अकैडमी के अंदर डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ।

इसमें छात्राओं और छात्रों के बीच आपत्तिजनक हरकतें होती दिखाई दीं। वीडियो सामने आते ही नगर में चर्चा का विषय बन गया। स्थानीय लोगों ने इसे अश्लीलता फैलाने और समाज में गलत संदेश देने वाला कृत्य बताया।बजरंग दल की शिकायत पर कार्रवाई बजरंग दल जिला सह मंत्री रामू वाला गणेश निवासी पंकज कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें विज़डम कोचिंग अकैडमी के फैराज आलम, आदिल, अल्तमश और दो अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया गया कि वे जानबूझकर अश्लील वीडियो बनाकर फैलाते हैं।

तहरीर में यह भी कहा गया कि मुस्लिम युवक हिंदू छात्राओं के साथ बदसलूकी कर रहे थे, जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका है।पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा तहरीर के आधार पर पुलिस ने अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाएं भड़काने और शांति भंग करने की आशंका के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कदम उठाए गए हैं।अकैडमी सील, बढ़ाई गई निगरानी विवाद बढ़ने से पहले ही प्रशासन ने विज़डम अकैडमी को बंद करवा दिया।

एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सेंटर को सील कराया। साथ ही आसपास के इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अनहोनी या सांप्रदायिक तनाव की स्थिति न बने लोगों में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि शिक्षा देने वाली जगह पर अश्लील हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। लोगों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासन की सख्ती पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता और उसमें शामिल लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Donald Trump U-Turn : अचानक बदले ट्रंप के सुर, बोले- ‘मैं और मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें