मुरादाबाद : घर के गेट पर नवविवाहिता की लटकी मिली लाश, पति और सास फरार

भास्कर ब्यूरो

मुरादाबाद। जिला बिजनोर के स्योहारा थाना क्षेत्र के दुर्गेश नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह जब स्थानीय लोग उठे, तो उन्होंने एक 25 वर्षीय महिला प्रीति चंद्रा का शव अपने ससुराल के गेट पर लटका हुआ देखा। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

महिला के भाई अर्जुन चंद्रा ने इंस्पेक्टर कटघर संजय सिंह को दी गई शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बहन ने फोन कर कहा था कि उसके पति प्रताप चंद्रा और सास संगीता चंद्रा उसे दहेज के कारण प्रताड़ित कर रहे हैं। प्रीति ने अर्जुन से कहा था कि वह उसकी जान को खतरा समझ रही है और वह उसे घर ले जाने के लिए कह रही थी। लेकिन इससे पहले ही यह भयानक घटना घट गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए अर्जुन से पूछताछ की और उसकी बातों को ध्यान से सुना। इस मामले में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें महिला के पति और सास का नाम शामिल किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद प्रीति का शव परिवार को सौंप दिया गया है, और उसके भाई ने उसे अंतिम संस्कार के लिए बिजनौर ले जाया है। सीओ आशीष प्रताप सिंह ने इस मामले में सक्रियता से जांच करने का आश्वासन दिया है और फरार आरोपियों की तलाश में एक टीम गठित की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे