मुरादाबाद : कांवड़ यात्रा में जागरूकता का नया संदेश, शिवभक्त ने फ्लेक्सी लेकर किया CCTV कैमरों का प्रचार

मुरादाबाद। सावन माह में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान मुरादाबाद में एक शिवभक्त की अनोखी पहल चर्चा का विषय बनी हुई है। इस भोले भक्त ने यात्रियों को जागरूक करने और सुरक्षा के प्रति सजग करने के उद्देश्य से अपने हाथों में सीसीटीवी कैमरे की फ्लेक्सी उठा ली।

इस फ्लेक्सी के जरिए वह सभी भोलों (कांवड़ियों) को संदेश दे रहा है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में CCTV की निगरानी में रहना ज़रूरी है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी या अव्यवस्था को रोका जा सके इस अनूठी जागरूकता अभियान को देखकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा गया।

मुरादाबाद में देश-भर से लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री पहुंच रहे हैं और अधिकतर ने इस शिवभक्त की जमकर सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलों से यात्रा और अधिक सुरक्षित तथा सुव्यवस्थित बनती है लोकल प्रशासन और अन्य श्रद्धालुओं ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जागरूकता का संदेश दूसरों को भी प्रेरित करेगा।

यह भी पढ़े : अब बलात्कारी पर भाजपा क्यों चुप? रेप केस में प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा मिलने पर डीके शिवकुमार बोले- JDS से BJP पूछे सवाल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें