मुरादाबाद : जिस दिन हुई विदा, उसी दिन मायके लौटी लाश, ससुरालियों पर स्लो पॉइजन देने का आरोप

मृतका मीनू का फाइल फोटो

मुरादाबाद। धूमधाम से बेटी की शादी की थी। विदाई के बाद ससुराल पहुंचे कुछ ही घंटे हुए थे। फिर उसी दिन शाम को बेटी का शव मायके लौट कर आया। शादी के बाद ही बेटी की मौत की खबर पर परिजनों ने ससुरालीजनों पर जहर देकर मारने का आऱोप लगाया।

जिला बिजनोर के थाना स्योहारा क्षेत्र मौहल्ला जोशियान निवासी स्व बृजेश जोशी के पुत्र गौरव जोशी ने थानाध्यक्ष भोजपुर को शिकायत करते हुए बताया कि गत छह बर्ष पूर्व 13 मई के दिन उन्होंने अपनी बहन की शादी भोजपुर क्षेत्र गांव देवीपुरा निवासी कामेश के बेटे रोहताश के साथ की थी। शादी के बाद उसकी बहन के दो बच्चे हुए जिसमें पांच साल की बेटी और एक तीन साल का बेटा है। कम दहेज लाने के लिए आए दिन तरह तरह से पीड़ा देते रहते थे।

26 वर्षीय बहन मीनू से पीछा छुड़ाने के लिए पति रोहताश ससुर कामेश जोशी और सास सरोज देवी सीलो पॉइजन देना शुरू कर दिया। जिससे उसकी हालत खराब रहने लगी जब बहन मीनू की हालत ज्यादा बिगड़ी उसे भोजपुर के ही सरकारी हॉस्पिटल के बाद एक झोलाझाप के हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। बहन की हालत गंभीर होने की सूचना मिलते ही वह मुरादाबाद पहुँचे और मीनू को कांठ रोड़ स्थित एक बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

मुख्य आरोपी पति रोहताश , तलाश में जुटी पुलिस

डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बहन की किडनी पूरी तरह खराब हो चुकी हैं और हालत नाजुक बनी हुई हैं। इस हॉस्पिटल में ही गत 13 मई के दिन उसकी बहन की मौत हो गई। बहन की मौत के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उसे सीलो पोइजन दिया जा रहा था। शव के हुए पोस्टमार्टम में भी शरीर के कुछ पार्ट्स खराब होने की पुष्टि की गई हैं। भाई की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना भोजपुर में महिला को सीलो पोइजन देकर उसकी हत्या किए जाने की धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मृतका मीनू के भाई गौरव ने बताया कि जिस दिन छह बर्ष पूर्व 13 मई को उनकी बहन शादी के बाद विदा होकर घर से ससुराल गई थी ठीक उसी दिन 13 मई के दिन वह एक लाश के रूप में घर वापस लौटी थानाध्यक्ष भोजपुर द्वारा एक टीम का गठन करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटा दिया गया है।

पीड़ित परिवार के साथ भाई गौरव ने बताया कि पति रोहताश फर्नीचर का काम करता था लेकिन उससे घर भी नहीं चला पाता था। घर का गैस सिलेंडर भी वह खुद ही भिजवाया करते थे। इतना ही नहीं कई बार हजारों रूपयों की नगदी भी घर के खर्च के लिए वह भेजा करते थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।

यह भी पढ़े : बरेली : जमीन की कीमतों का खेल, पुलिस-लेखपाल की गठजोड़ से भूमाफिया हो रहे मालामाल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें