
भास्कर ब्यूरो
- पुष्प वर्षा से नगर कीर्तन का हुआ भव्य स्वागत, कलाकारों दिखाए हैरत अंगेज करतब
- झांकियों ने मोहा मन, सिख बच्चों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम, धूमधाम से मनाया गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व
Kaanth, Moradabad : सिख गुरु श्री गोविंद सिंह जी के 359 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर कांठ में सिख समाज ने हर्षोल्लास से नगर कीर्तन निकाला। जिसमें गतका पार्टियों के कलाकारों द्वारा दिखाए गए हैरअंगेज करतबों से नगरवासी आश्चार्य चकित रह गए। नगर कीर्तन का कस्बे में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।
कांठ नगर स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में बुधवार को गुरु श्री गोविंद सिंह जी का 359 वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। यहां सबद-कीर्तन, अरदास, विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और लंगर आदि के पश्चात् श्री गुरु सिंह सभा कांठ के नेतृत्व में नगर कीर्तन को पूरे सम्मान और परंपरागत ढंग से प्रारंभ किया गया। इसमें अखाड़ा गतका पार्टियों के कलाकार हैरत अंगेज करतबों से सभी नगरवासियों को आश्चार्यचकित कर रहे थे। वहीं पंच प्यारे और श्री गुरुग्रंथ साहेब का रथ पुष्प वर्षा और पूरे सम्मान के साथ चल रहा था। जिसके आगे-आगे सिख समाज की महिलाएं और पुरुष श्रमदान करते हुए सेवा रहे थे। सिख संगत में महिलाओं के द्वारा मधुरवाणी में सबद-कीर्तन किया जा रहा था।

पंजाब से आए पाइप बैंड के कलाकारों और छोटे-छोटे सिख बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही थी। इस मौके पर नगर कीर्तन कई सामाजिक संगठनों व नगरवासियों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। श्री गुरु सिंह सभा कांठ के द्वारा नगर व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों, मीडिया कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, सहयोगियों को सम्मानित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया।
नगर कीर्तन में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के नगर प्रधान सरदार कुलवंत सिंह, ज्ञानी सरदार मनिंदर सिंह, ज्ञानी गुरप्रीत सिंह, ज्ञानी सुरजीत सिंह, संरक्षक सरदार कृपाल सिंह चढ्ढा, सेठ रविंद्र सिंह गांधी, सरबजीत, ताजिंद्र सिंह उर्फ सनी गांधी, नवलजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, भूपेंद्र सिंह उर्फ रम्मी गांधी, सिमरनदीप सिंह, मनजीत सिंह, जसविंद्र सिंह, बलजीत सिंह, अमर सिंह, प्रकाश सिंह, बुद्धसिंह, सरदार अमरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, ताजेंद्र सिंह, आदि के साथ ही उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, काशीपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, रुद्रपुर, बिजनौर, लुधियाना, धामपुर, बरेली, बहेड़ी, रामपुर सहित व कांठ के गांव रामसराय, फूलपुर मिठ्ठनपुर, पाइंदापुर, सदरपुर, मतलबपुर से आई सिख संगत ने नगर कीर्तन में भाग लिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ सुदेश पाल सिंह भारी फोर्स और पीएसी जवानों के साथ रहे।











