
Moradabad : मुरादाबाद में अपराध की खौफनाक तस्वीर लगातार सामने आ रही है। बीते दो दिनों के भीतर रिश्तों को शर्मसार करने वाली दो सनसनीखेज हत्याओं ने पूरे जिले में दहशत फैला दी है। कहीं बेटा बना मां का कातिल, तो कहीं पति ने पत्नी को फावड़े से मौत के घाट उतार दिया। इन घटनाओं ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि समाज की संवेदनशीलता पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहला मामला: पाकबड़ा ऊमरी गांव
दो दिन पहले, पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ऊमरी गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां के सिर पर डंडे से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया था। मां-बेटे के पवित्र रिश्ते का ऐसा अंत देख ग्रामीण स्तब्ध रह गए थे।
दूसरा मामला: कटघर थाना क्षेत्र का गांव देवीपुर
अब ताजा और उससे भी ज्यादा खून से सनी वारदात कटघर थाना क्षेत्र से सामने आई है। गांव देवापुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर लोहे का फावड़ा मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। वारदात इतनी भयावह थी कि खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों में दुबक गए।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। आरोपी पति ने आपा खोते हुए भारी लोहे के फावड़े से पत्नी पर जानलेवा वार कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही सीओ वरुण, कटघर थाना प्रभारी विनोद कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे घटनास्थल को घेरकर बारीकी से जांच की गई। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर खून के नमूने, हथियार और अन्य अहम साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। आरोपी फरार हो गया है।
बताया गया है कि आरोपी वारदात के बाद मौका पाकर फरार हो गया। इस मामले में कटघर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सवालों के घेरे में है कानून-व्यवस्था। दो दिन में मां और पत्नी की हत्या, रिश्तों में बढ़ती हिंसा। जिले में भय और असुरक्षा का माहौल मुरादाबाद में लगातार सामने आ रही इन खौफनाक वारदातों ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है। अब हर किसी की नजर पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी पर टिकी है।
यह भी पढ़े : Delhi Rain : बारिश ने बढ़ाई दिल्ली में सर्दी, गलन वाली ठंड के साथ शुरू हुई सुबह











