
Moradabad : ठाकुरद्वारा नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग पर तैनात एक कर्मचारी के साथ सर्दी के मौसम में अलाव जलाने के दौरान दबंगों द्वारा की गई मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद नगर पालिका कर्मचारियों में भारी आक्रोश है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
ठाकुरद्वारा नगर के मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती, वार्ड संख्या–1 निवासी अक्षय कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। ठंड के प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में आम जनता की सुविधा के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था कराई गई थी, जिसकी ड्यूटी अक्षय कुमार को सौंपी गई थी।
पीड़ित के अनुसार, 17 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे वह वार्ड संख्या–1 की जाटवान बस्ती में नियमानुसार अलाव जला रहे थे। इसी दौरान राजेन्द्र और रोहित नामक युवक वहां पहुंचे और बिना किसी वजह के उन्हें मां–बहन की गालियाँ देने लगे। जब अक्षय कुमार ने इसका विरोध किया और अपनी सरकारी ड्यूटी का हवाला दिया, तो दोनों आरोपी उग्र हो गए और उनके साथ लात-घूंसे व थप्पड़ों से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान पीड़ित के कपड़े फट गए और उन्हें गंभीर चोटें भी आईं।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि दोनों युवक इलाके में दबंग प्रवृत्ति के हैं और पहले भी कई बार नगर पालिका कर्मचारियों को धमका चुके हैं, लेकिन अबकी बार उन्होंने खुलेआम हमला किया।
घटना की जानकारी मिलने पर नगर पालिका के अन्य कर्मचारियों में भी रोष व्याप्त है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर इस तरह से ड्यूटी कर रहे कर्मियों के साथ मारपीट होती रही, तो काम करना मुश्किल हो जाएगा।
अक्षय कुमार ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और सुरक्षा दिलाने की मांग की है। वहीं, कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।










