मुरादाबाद : अवैध कब्जेदारों पर चला नगर निगम का हंटर

मुरादाबाद : सरकारी संपत्ति पर कब्जा जमाए बैठे रसूखदारों पर चला नगर निगम का हंटर! 1180 करोड़ की जमीन और मकान खाली कराए गए। इस कार्रवाई में सपा विधायक से लेकर पूर्व मेयर तक शामिल रहे। नगर निगम का साफ ऐलान अभियान अभी रुकेगा नहीं।

मुरादाबाद नगर निगम ने अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 1180 करोड़ रुपए की सरकारी संपत्ति को कब्जामुक्त कराया गया। जिन जमीनों और मकानों पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे लोग कानून को ठेंगा दिखा रहे थे, वहां अब बुलडोजर चल चुका है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े नाम भी फंसे हैं। सपा विधायक समरपाल, पूर्व मेयर हुमायूं कदीर समेत कई रसूखदारों से नगर निगम ने जमीन और मकान खाली कराए।

रसूखदार भी नहीं बच पाए कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि इस बार नगर निगम किसी दबाव में झुकने वाला नहीं है। निगम की टीम ने जगह-जगह छापेमारी कर कब्जों को तोड़ा और संपत्तियां कब्जामुक्त कराईं। नगर आयुक्त का कहना है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस पूरे मामले को लेकर नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया
मुरादाबाद नगर निगम द्वारा 15 महीनों से ‘ऑपरेशन’ नाम से सरकारी संपत्तियों को मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री की मंशा थी कि सबसे पहले हुमायूं कादिर की कोठी, जिस पर अवैध कब्जा था, उसे मुक्त कराया जाए। उसके बाद लगातार इस तरह की कोठियों, जमीनों और मकानों को कब्जामुक्त कराया गया। इस क्रम में अब तक 1171 करोड़ रुपए की संपत्ति कब्जामुक्त कराई जा चुकी है। कई संपत्तियों पर परियोजनाएं भी संचालित की जा रही हैं और कई जगहों पर पार्किंग बनाने की भी योजना है।

माननीय मुख्यमंत्री ने 10 दिन पहले मुरादाबाद क्षेत्र का दौरा किया था। उन्होंने कटघर थाना क्षेत्र के बगल की जमीन पर मल्टी-लेवल पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के निर्देश दिए थे। मंडलायुक्त महोदय और जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कब्जामुक्त कराई गई बड़ी संपत्तियों पर जल्द ही गतिविधियां शुरू कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कब्जामुक्त करने का यह अभियान सफलतापूर्वक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें