
मुरादाबाद। बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलते-चलते एक कार अचानक भीषण आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही मिनटों में कार आग का गोला बन गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार परिवार ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के काशीपुर निवासी जगदीश सिंह पुत्र गुरजेस सिंह अपने परिवार के साथ फोर्ड ईको स्पोर्ट कार (नंबर UK 18 बी 2382) से मुरादाबाद आए थे। वे यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत कर वापस काशीपुर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार भोजपुर थाना क्षेत्र के ढेला नदी पुल के पास पहुंची, उसी दौरान वहां जाम लग गया।

इसी बीच अचानक कार के बोनट से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते पूरी कार में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि कुछ ही क्षणों में कार पूरी तरह से जलने लगी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह परिवार को बाहर निकालने में मदद की।
कार में सवार चारों लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद टीम देर से मौके पर पहुंची। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और कार पूरी तरह से जलकर राख में बदल चुकी थी। कार में लगी आग के कारण आसपास खड़े वाहनों को भी हटाना पड़ा, ताकि आग किसी और वाहन में न फैले।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। कार से निकलती आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। बताया जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, हालांकि सटीक कारणों की जांच की जा रही है। यह हादसा मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। इस घटना ने राहगीरों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया।
फायर ब्रिगेड की लापरवाही को लेकर लोगों ने नाराजगी भी जताई, और कहा कि समय पर दमकल वाहन पहुंच जाता, तो कार को जलने से बचाया जा सकता था। हालांकि, इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जाम खुलवाया। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़े : हाथरस : प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर










