
Moradabad : बारावफ़ात के जुलूस को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े और चाक-चौबंद इंतज़ाम किए गए हैं।एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि जुलूस से पहले जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गई हैं। आयोजकों के साथ वार्ता कर कार्यक्रम से जुड़े सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। शहर को 15 सेक्टर और ज़ोन में बांटा गया है, जहां 18 बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं।सुरक्षा ड्यूटी के लिए 20 ड्यूटी मजिस्ट्रेट इंस्पेक्टर, 300 हेड कांस्टेबल, 100 महिला कांस्टेबल और अंडर ट्रेनिंग सब-इंस्पेक्टरों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही PAC बल को भी लगाया गया है।
अधिकारियों द्वारा लगातार रूट का निरीक्षण किया जा रहा है और जहां भी कमियां दिखीं, उन्हें तुरंत दुरुस्त कराया गया है। एसपी सिटी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन ने केवल झांकियों की अनुमति दी है। जुलूस में अन्य गाड़ियों के प्रवेश पर रोक होगी। रात्रि में लोहे के तख्त रखकर घूमने वाली गाड़ियों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे वाहनों की सूची तैयार कर थाना अध्यक्षों को सौंप दी गई है।
यदि कोई वाहन नियम तोड़ते हुए पाया गया तो उसका वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई जाएगी और उस पर कड़ा चालान कर आरटीओ कार्यालय भेजा जाएगा, जहां से भारी जुर्माना लगाया जाएगा।ध्वनि विस्तारक यंत्र (साउंड सिस्टम) को लेकर भी माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी प्रशासन ने साफ कहा है कि अनुमति में जो शर्तें दी गई हैं, उन्हीं का पालन होगा। जनता से शांति, भाईचारा और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है, ताकि बार वाहफाद का यह जुलूस सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।