
- एसएसपी ने जिलेभर की पुलिस को किया अलर्ट
मुरादाबाद । एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि गत दो अप्रैल को ग्रह मंत्रालय से प्राप्त सूचना के अनुसार लोगों को युद्व से बचाव के लिए सिविल डिफेंस की ओर से एक प्रयास किया जा रहा है। जिसमें सिविल डिफेंस के साथ सीएमओ, जिला प्रशासन और पुलिस को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया युद्ध में हवाई हमलों , जगह जगह आग से किस तरह बचा जाए यह बताया जाएगा ।
जिसमें स्कूल कॉलेज, बड़ी इमारतों में रहने वाले लोगों के साथ हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को किस तरह सुरक्षित रखा जाए इसके लिए कल किसी भी समय जिलेभर के सभी थानों चौकियों और पुलिस लाइन के सायरन बजाए जाएंगे जिससे लोग पूरी तरह अलर्ट रहे। इसके लिए किस तरह लोगो को बचाना है । पुलिस भी पूरी तैयारी कर चुकी हैं।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कल यह किसी भी समय लोगो को अलर्ट करने के लिए अलग अलग थानों चौकी व पुलिस लाइन में लगे 100 सायरन बजाए जा सकते हैं। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सिविल डिफेंस की पहल पर ग्रह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार उनके द्वारा पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड यूनिट को भी अलर्ट किया जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि मुरादाबाद बी कैटेगिरी में आता हैं इसलिए सम्भावित युद्ध के मद्देनजर यहां के सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है।
जिसमें फूड एंड सप्लाई, पूर्ति विभाग, सीएमओ को भी पत्र जारी किया गया है। जिन स्थानों पर मदद के लिए फोर्स के साथ सिविल डिफेंस के लोग मदद के लिए पहुचेंगे उनमें रेलवे, एयरपोर्ट, हॉस्पिटल, स्कूल कॉलेज के साथ साथ इमारतें भी शामिल हैं। एसएसपी सतपाल अंतिल ने इस मॉक ड्रिल का समय पूछने पर बताया यह कल किसी भी समय किया जा सकता हैं।
एसएसपी ने बताया कि यह पहल सिविल डिफेंस की ओर से की गई हैं और इंसमे सिविल डिफेंस का ही अहम रोल होता हैं। क्योंकि सभी जगह उन्हें राहत कार्यो के लिए पुलिस के साथ मौजूद रहना है इसलिए यह मार्कड्रिल सिविल डिफेंस के सहयोग से ही किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम को भी पूरी तरह अलर्ट किया गया है।
यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/