मुरादाबाद : युद्धकालीन हालातों को लेकर मॉक ड्रिल, SDRF, सेना, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त भागीदारी

मुरादाबाद, बिलारी। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ड्रोन हमलों की आशंकाओं के बीच बिलारी नगर के सहसपुर रोड स्थित नारायण फार्म हाउस पर एक वृहद मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में आपातकालीन स्थिति में नागरिकों को जागरूक और प्रशिक्षित किया गया।

आपदा में कैसे करें बचाव – SDRF ने सिखाई रणनीति

मॉक ड्रिल की शुरुआत एसडीआरएफ के अनुराग सिंह द्वारा की गई, जिन्होंने बताया कि युद्ध या आपदा की स्थिति में घायल व्यक्ति की मदद कैसे की जाए और अपने हथियारों और पड़ोसियों की सुरक्षा किस प्रकार की जाए।

फायर सर्विस ने सिखाए आग से निपटने के उपाय

एफएफएम देवेंद्र (फायर सर्विस) ने युद्ध के दौरान संभावित आगजनी की घटनाओं से निपटने के व्यावहारिक तरीके समझाए। उन्होंने बताया कि आग लगने पर कैसे अपने परिवार और पड़ोसियों को सुरक्षित निकालें।

स्वास्थ्य विभाग ने बताई प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी

डॉ. हरीश चंद्र (एमओआईसी) ने बताया कि युद्धकाल में चिकित्सा सेवाएं बाधित हो सकती हैं, इसलिए हर नागरिक को प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान होना चाहिए।

सेना के विशेषज्ञ ने बताए युद्धकालीन सुरक्षा उपाय

सेना से जुड़े संजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि किस प्रकार नागरिक सतर्कता और आपसी सहयोग से बड़े हादसों को टाला जा सकता है। उन्होंने लोगों को मानसिक रूप से भी तैयार रहने को कहा।

इंस्पेक्टर अमरनाथ ने दिलाई देशभक्ति और ट्रैफिक नियमों की शपथ

कार्यक्रम के अंत में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने मौजूद सभी महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों को देशप्रेम, अनुशासन और यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। सभी ने हाथ उठाकर भारत की सेवा और समाज की सुरक्षा का संकल्प लिया।

प्रशासनिक और सामाजिक सहभागिता ने बढ़ाया अभ्यास का प्रभाव

ड्रिल में तहसीलदार धीरेश कुमार, सीओ राजेश कुमार, डॉ. हरीश चंद्र, बीडीओ नरेश पाल, बीईओ अजहरे आलम, एडीओ पंचायत द्विजेंद्र सिंह, एडीओ सहकारिता अनिल त्रिपाठी, सीडीपीओ सुरेंद्र पाल, चौकी प्रभारी विनय कुमार, लेखपाल मनीष कुमार, प्रधान कुर्बान अली, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सफाईकर्मी भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त

https://shorturl.at/4sp3I

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें