
मुरादाबाद : रूस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बिलारी का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ़ का स्वागत-सत्कार का दौर लगातार जारी है। बीती रात क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद फहीम इरफान स्वयं कैफ़ के आवास पर पहुंचे और उन्हें फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बिलारी की धरती ने हमेशा प्रतिभाओं को जन्म दिया है और मोहम्मद कैफ़ ने अपने दमखम से इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही कैफ़ के लिए नगर में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरे क्षेत्र की जनता उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि की गवाह बनेगी। विधायक ने उम्मीद जताई कि भविष्य में मोहम्मद कैफ़ ओलंपिक खेलों में भी देश और क्षेत्र का नाम ऊँचा करेंगे।
इसी क्रम में भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मोहम्मद कैफ़ के घर पहुंचे। उन्होंने जोशीले नारों के बीच उत्साहपूर्वक फूलमालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। भीम आर्मी के विनीत कुमार, रवि और डॉ. धर्मवीर ने कहा कि कैफ़ जैसे खिलाड़ी समाज और देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनकी मेहनत व लगन से आने वाली पीढ़ियाँ खेलों की ओर आकर्षित होंगी।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोगों में क़सीम आज़ाद, रेहान पाशा, फारूक सैफी, आरिफ़ सैफी, अहसान शिफ़ा, विनीत कुमार पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भीम आर्मी, रवि कुमार जिला सचिव, डॉ. धर्मवीर सिंह नगर अध्यक्ष ASP, रामकिशोर, कुलदीप, अंकुल सागर, तोसिफ सैफ़ी, आरिफ पठान, गोपी किशन, जितेंद्र सिंह, मनवीर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पहलवान कैफ़ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि वह क्षेत्र के युवाओं के लिए रोल मॉडल बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा