
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में देर रात एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। कुंवारा चौक से आगे लोकोसेट पुल की ठोकर के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को देर रात कुछ शातिर बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में उखाड़कर अपने वाहन में लाद लिया और फरार हो गए। वारदात इतनी तेजी और योजना के साथ की गई कि किसी को भनक तक नहीं लगी।
सुबह जब स्थानीय लोगों ने एटीएम का शटर खुला देखा तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। देखते ही देखते मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता, थाना प्रभारी मनीष सक्सेना व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और एटीएम बूथ का निरीक्षण किया अधिकारियों ने पाया कि मशीन को पूरी तरह उखाड़कर ले जाया गया है और बूथ के अंदर तोड़फोड़ के भी निशान मौजूद हैं वारदात को अंजाम देने में बदमाशों ने किया हाईटेक प्लानिंग का इस्तेमाल पुलिस को आशंका है कि बदमाश पहले से एटीएम का रैकी कर रहे थे एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी वे भटकाने की कोशिश में थे टीम घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और आसपास की दुकानों के कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और कई अहम सुराग जुटाए।
एसपी सिटी ने दी जानकारी गाड़ी ट्रैक कर रहे हैं जल्द गिरफ्तारी होगी एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि देर रात कुछ बदमाश एटीएम में घुसे और मशीन को उखाड़कर वाहन में लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम बदमाशों की गाड़ी को ट्रैक कर रही है और कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि वारदात में 4 से 6 लोगों का गिरोह शामिल हो सकता है पूरे क्षेत्र में बढ़ाई गई पुलिस गश्त एटीएम चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद क्षेत्र में पुलिस की गश्त और चेकिंग बढ़ा दी गई है। शहर के सभी एटीएम बूथों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की निगरानी तेज कर दी गई है स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में इस मार्ग पर पर्याप्त पुलिस गश्त न होने की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
घटना के बाद लोगों में दहशत और नाराजगी दोनों देखने को मिली जांच जारी जल्द खुलासा की उम्मीद पुलिस का दावा है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस तकनीकी सर्विलांस सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर तंत्र की मदद से मामले की गहन जांच कर रही है एटीएम मशीन चोरी की यह बड़ी वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है वहीं शहरवासियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही है।
यह भी पढ़े : गृह मंत्री अमित शाह ने ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर दी श्रद्धांजलि











