
मुरादाबाद । जिला मुरादाबाद की औसधी निरीक्षक उर्मिला वर्मा को सूचना मिली थी थाना भोजपुर के इलाके बाल्मीकि बस्ती स्थित इरशाद मेडिकल स्टोर का मालिक अपने मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा है। इतना ही नहीं जो नशीली दवाएं प्रतिबंधित है । उन्हें भी बिना डॉक्टर के पर्चे के ही दवा दी जा रही हैं और नशे के आदी लोगों के साथ इसका आपराधिक प्रवृत्ति के लोग लाभ उठा रहे हैं। सूचना मिलते ही औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा टीम व फोर्स के साथ कल इरशाद के मेडिकल स्टोर पर पँहुची और छापा मार कार्यवाही को अंजाम देते हुए मेडिकल स्टोर से कुछ नशीली प्रतिबंधित दवाएं बरामद करते हुए भोजपुर के मौहल्ला झादेवाला पीपलसाना एहतमाली निवासी मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार कर थाने लाकर उसके खिलाफ तहरीर देते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
जिला मुरादाबाद की औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी आरोपी इरशाद लंबे समय से इन नशीली दवाओं का मेडिकल स्टोर पर कारोबार कर रहा है। शिकायत मिलने पर छापे की कार्यवाही अमल में लाई गई हैं। इतना ही नहीं मेडिकल स्टोर से नशीली दवाओं का जखीरा भी बरामद किया गया है। बरामद की गई प्रतिबंधित दवाओं में एलपरेक्स , एलप्रजोलाम , ट्रामाडोल , सहित अन्य कई दवाएं शामिल बताई जाती हैं। औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बताया कि डॉक्टर के पैड पर भी इन प्रतिबंधित दवाओं को नही दिया जाता हैं। फिर भी गिरफ्त में आया मेडिकल स्टोर का मालिक धड़ल्ले से इन सभी नशीली दवाओं को बेचता पाया गया । उन्होंने बताया मौके पर ही मेडिकल स्टोर मालिक इरशाद को गिरफ्तार कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही की जानकारी सभी आला अधिकारियों को देते हुए । अब आगे होने वाली कार्यवाही आला अधिकारियों के आदेश पर अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके मेडिकल स्टोर से नारकोटिक्स के साथ आर्योवेदीक जिन्हें यह गलत तरीके से बेच रहा था बड़ी मात्रा में बरामद की गई हैं। जिला मुरादाबाद औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा द्वारा मेडिकल स्टोर पर की गई कार्यवाही से आसपास के गांवों के साथ मेडिकल स्टोर मालिकों में हड़कंप मच गया था। इतना ही नहीं कुछ मेडिकल स्टोर मालिक तो अपना मेडिकल स्टोर बंद कर मौके से घर के लिए रवाना हो गए थे।










