
पाकबड़ा, मुरादाबाद। सोमवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने नया मुरादाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सेक्टर 16 में उजाला हॉस्पिटल के सामने रोड पर अवैध अतिक्रमण को टैंकर की मदद से ध्वस्त कर हटाया दिया गया है तो वहीं ग्रीन ऑर्किड के सामने हो रहे अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर हटाया गया है।
एमडीए ने चेतावनी दी है कि बिना वैध स्वीकृति के प्लाटिंग, भूमि उपविभाजन या निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें सीलिंग, ध्वस्तीकरण और विधिक कार्रवाई शामिल है।
एमडीए ने मुरादाबाद में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। नया मुरादाबाद के सेक्टर 13 व 16 की रोड पर कई अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया है। एमडीए ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृति के कोई भी निर्माण कार्य या भूमि विभाजन अवैध माना जाएगा और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एमडीए द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि बिना वैध स्वीकृति के प्लाटिंग या भूमि उपविभाजन न करें।
बिना स्वीकृति के कोई भी निर्माण कार्य न करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सीलिंग, ध्वस्तीकरण और विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई एमडीए द्वारा शहर में व्यवस्थित विकास सुनिश्चित करने और अवैध अतिक्रमण व निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही है।
यह भी पढ़े : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस का हमला, कहा- ‘सरकार के दबाव में लिया फैसला’