Moradabad : सोती हुई लड़की को घर से उठा ले गए नकाबपोश दरिंदे, नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म फिर बेल्ट से पीटा

Moradabad : मुरादाबाद में सोमवार रात एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र को दहला कर रख दिया। पीड़ित युवती की मां के अनुसार, रात में नकाबपोश युवक घर में घुस आए और सो रही लड़की को उठाकर ले गए। मां ने बताया कि लड़की का मुंह दबाकर और कपड़ा बांधकर उसे जबरन घर से बाहर ले जाया गया।

पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी युवती को सुनसान रास्ते पर ले गए, जहां उसके साथ बर्बरता की गई। बेल्ट से उसकी कमर पर मारपीट की गई और बोतल में मिलाकर नशीला रसायन जबरन पिलाया गया। नशे की हालत में युवती बेहोशी जैसी स्थिति में चली गई और उसे होश नहीं रहा कि वह किस स्थान पर है।

लड़की के गायब होने पर जब उसका भाई तलाश में निकला, तो आरोपियों ने उसकी बाइक पर लात मारकर गिरा दिया और धमकी दी—“अगर पीछा किया, तो गोली मार देंगे।” करीब 3 बजे युवती किसी तरह घर पहुँची। उसके कपड़े फटे हुए थे और वह लड़खड़ा रही थी। रोते हुए उसने बताया कि रवि नामक युवक और उसके एक साथी ने उसे उठाया था। एक आरोपी के मुंह पर कपड़ा बंधा था, दूसरे के पास तमंचा और चाकू था। दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में हसनगढ़ी रास्ते पर छोड़कर भाग गए।

सूत्रों के मुताबिक, मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा बताया जा रहा है और कुछ महीने पहले एक लव लेटर भी पकड़ा गया था।

घटना के बाद पड़ोसियों ने पीड़िता की मदद की और उसके घर पहुँचाया।

पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा—“मेरी बेटी को नशा पिलाकर, पीटकर, हथियार दिखाकर दरिंदगी की गई। आरोपी अभी तक खुले घूम रहे हैं। हम डर में जी रहे हैं। मेरी बेटी को इंसाफ चाहिए।”

परिवार का कहना है कि यह पूरी घटना सोची-समझी साजिश लगती है और आरोपी लगातार खौफ का माहौल बना रहे हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भोजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें