
मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव घोसीपुरा बाबूपुरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने न केवल एक युवती को, बल्कि उसकी मां को भी बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित पिता रोहित सिंह (42) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 21 वर्षीय बेटी और पत्नी 7 जुलाई को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं।
रोहित ने बताया कि अगले दिन रिश्तेदारों, बेटी की सहेलियों और परिचितों से संपर्क किया गया, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। चार दिन बाद गांव रोशनपुर बहेड़ी के रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। फुटेज में उनकी पत्नी और बेटी गांव के ही दो युवकों, 24 वर्षीय संजय और 26 वर्षीय मोनू के साथ दिखाई दीं।
रोहित ने पुलिस को बताया कि जब संजय का फोन मिलाया गया, तो वह स्विच ऑफ था। संजय के घर जाकर देखा गया, तो वह भी वहां नहीं मिला। पीड़ित का आरोप है कि संजय और मोनू ने उनकी पत्नी और बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया। रोहित ने यह भी खुलासा किया कि उनकी बेटी की शादी इसी साल फरवरी में काशीपुर में हुई थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनकी बेटी संजय से बात करती थी। मुख्य आरोपी संजय कथित तौर पर एक बड़ी कंपनी में नौकरी करता है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इंस्पेक्टर भगतपुर रविंद्र प्रताप सिंह ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों, संजय और मोनू, के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है और जल्द से जल्द उन्हें पकड़ने के आदेश दिए हैं। इंस्पेक्टर ने पीड़ित रोहित को आश्वासन दिया है कि उनकी पत्नी और बेटी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : राजनीति से दूरी बनाने के सवाल पर स्मृति ईरानी बोली- ‘2019 में राहुल गांधी को हराया था… अब ताने सुनने को मिलेंगे’