Moradabad : मझोला के मिलन विहार में देर रात खूनी बवाल! धारदार हथियार लहराते हुए युवक कैमरे में कैद

Moradabad : मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में मिलन विहार इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। यह घटना सुमन लता स्कूल के पास बने मंदिर के पास की है, जो देर रात हुई।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक अचानक उग्र हो जाते हैं और एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने लगे। मारपीट इतनी भयानक थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में धारदार हथियार लेकर लोगों को डराता हुआ नजर आ रहा है। हथियार लहराते हुए वह अपने गुस्से का प्रदर्शन कर रहा था, जिससे मौके पर मौजूद लोग सहम गए। हालात इतने बिगड़ गए कि महिलाओं को भी बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा, लेकिन उग्र युवकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ ही पलों में खूनी संघर्ष में बदल गया।

यह हिंसा मंदिर जैसे पवित्र स्थान के पास हुई, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही थाना मझोला के प्रभारी रविंद्र कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन तब तक आरोपी युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और वायरल वीडियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, मंदिर के पुजारी शराब पीते हैं और जब इसकी शिकायत की गई तो आक्रोशित होकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हिंसा शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।

मझोला थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि यह घटना देर रात की है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस घटना के बाद मिलन विहार इलाके में दहशत का माहौल है, लोग अपने घरों से निकलने से डर रहे हैं। पुलिस ने एहतियातन इलाके में गश्त बढ़ा दी है और यह भी कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े : UP SIR Voter List 2026 : सबसे ज्यादा वोटर्स यूपी से कटे, इस लिंक पर चेक करें अपना नाम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें