Moradabad : जिंदा किसान की मौत दिखाकर जमीन पर कब्जा, लेखपाल समेत चार पर एफआईआर

Moradabad : बिलारी के इलाके में फर्जीवाड़े का एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। इसमें जालसाजों द्वारा जिंदा किसान का ही मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार कर, घर की महिला ने लेखपाल से मिलीभगत करके किसान की जमीन अपने नाम करवा ली और खुद को जमीन की वारिस घोषित करते हुए जमीन का सौदा अन्य व्यक्ति को कर दिया।

बिलारी के क्षेत्र गांव सयोडारा निवासी विजयपाल शर्मा ने कोर्ट में याचिका दायर कर बताया कि उनके भाई रामेश्वर उर्फ पप्पू शर्मा की पत्नी रह चुकी और दूसरे पति देवकी नंदन की पत्नी मिथलेश ने उनके पति देवकी नंदन गांव के ही जयपाल सिंह तथा चंदौसी, जिला संभल निवासी लेखपाल नरेश यादव के साथ साजिश रचते हुए रामेश्वर का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाया। इसे तहसील में दायर कर अपने नाम जमीन कराई और खुद को वारिस घोषित किया।

इतना ही नहीं, तहसील में लेखपाल की मिलीभगत से जमीन की फर्जी वारिस बनी महिला ने जमीन का सौदा किसी अन्य व्यक्ति के साथ कर, उसे लाखों रुपए में बेच दिया।

कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना बिलारी पुलिस को तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ संगीन अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर जयपाल, मिथलेश, लेखपाल नरेश यादव और महिला के दूसरे पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच के निर्देश दिए गए हैं।

इंस्पेक्टर, थाना बिलारी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस उन लोगों की भी तलाश करेगी जिन्होंने किसान रामेश्वर का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें