
मुरादाबाद। थाना मझोला के क्षेत्र के मोहल्ला उत्तमपुर बहलोत निवासी महेंद्र सिंह ने इंस्पेक्टर मझोला को शिकायत करते हुए बताया कि मझोला मानसरोवर कालोनी निवासी व खुद को लाजपत नगर स्थित आरएम ऑफिस में बड़ा बाबू बताने वाले राजेश गिरी ने उसकी बेटी सलौनी को रोडवेज बस में सविंदा पर परिचालक की नौकरी लगवाए जाने के नाम पर उससे एक लाख 20 हजार रुपए लिए थे। महीनों बीत जाने के बाद भी जब उसकी बेटी की नौकरी रोडवेज में नहीं लग पाई, तब उसकी बेटी ने सात मई को राजेश गिरी से नौकरी के लिए दी गई एक लाख 20 हजार रुपए की रकम वापस मांगी, लेकिन आरोपी द्वारा उसकी बेटी के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
इंस्पेक्टर मझोला राम प्रसाद शर्मा द्वारा पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी राजेश गिरी के खिलाफ नए कानून की धोखाधड़ी की धाराओं के साथ एससीएसटी एक्ट में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने बताया कि जब वह लोग आरएम के ऑफिस में राजेश गिरी की जानकारी करने पहुंचे, तो पता चला कि इस नाम का कोई बाबू या कोई कर्मचारी भी मौजूद नहीं है।

आरएम ऑफिस से यह जानकारी मिलने के बाद उन्हें एहसास हो गया कि वह राजेश गिरी द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी कर ली गई हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी के पास आरएम ऑफिस के बड़े बाबू का पहचान पत्र भी मौजूद था, लेकिन बाद में पता चला कि इसी फर्जी पहचान पत्र के आधार पर राजेश गिरी खुद को बड़ा बाबू बताकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे चुका है। इंस्पेक्टर मझोला राम प्रसाद शर्मा ने पीड़ित परिवार को यकीन दिलाया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं, पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने इंटर के बाद अब बीए में एडमिशन कराया है, जो देहात क्षेत्र में मौजूद एक कॉलेज में है।
यह भी पढ़े : Video : सीजफायर के बाद कैसे हैं जम्मू, पुंछ, जैसलमेर व पंजाब के हालात, देखिए वीडियो