
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। थाना कटघर के क्षेत्र सिरसा इनायत पुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर चांद बाबू ने सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह को शिकायत की है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष गाँव के ही एक अफसर का पुत्र एक युवती को भगा ले गया था।
इस मामले में चांद बाबू ने पीड़ित परिवार का साथ देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराई और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद वह जेल चला गया। संगीन अपराध की धाराओं के तहत जेल गए अफसर और उसकी पत्नी परवीन के पुत्र को अभी तक हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिल पाई है।
चांद बाबू ने यह भी सीओ को बताया कि अफसर और उसकी पत्नी परवीन ने उसकी हत्या के लिए कोतावाली क्षेत्र बुध बाजार निवासी कासिम और उसके साथी तालिब को उसकी फोटो देकर जान से मारने के लिए चार लाख रुपये की सुपारी दी है। वह आशंका जताते हैं कि ये सुपारी किलर कभी भी उस पर जानलेवा हमला कर सकते हैं।
सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर कटघर संजय सिंह को तत्काल इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए। सीओ के आदेश और पीड़ित की तहरीर के आधार पर अफसर, उसकी पत्नी परवीन तथा उनके परिवार के सदस्यों अख्तर, रईस, राशिद और दोनों सुपारी किलरों कासिम और तालिब के खिलाफ नए कानून की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही, सभी आरोपियों पर हत्या की साजिश रचने के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।
इंस्पेक्टर कटघर संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और एक टीम को आरोपियों की तलाश में लगा दिया गया है। पुलिस टीम ने कल रात आरोपियों के घर पर दबिश भी दी थी, लेकिन फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।