
मुरादाबाद। विकास प्राधिकरण ऑफिस की नाक तले नियमों को खुलेआम रौंदा जा रहा है। शोरूम और रेस्टोरेंट के मानचित्र पर बेखौफ अंदाज में हॉस्पिटल संचालन का मामला सीएम तक पहुंच गया है। टीपी नगर निवासी कादिर पाशा द्वारा आईजी आरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। इससे पूर्व विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई थी।
जिम्मेदार विकास प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। भोले वाले मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है।
जांच में यह भी पता चला कि हास्पिटल में मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इससे मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। सील की कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। एमडीए सचिव पंकज वर्मा ने बताया कि जल्द ही सील की कार्रवाई की जाएगी।
विकास प्राधिकरण ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर संचालित हो रहा अवैध अस्पताल
मुरादाबाद। दिल्ली रोड स्थित मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर ही यह अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर संचालित किया जा रहा है। इससे विकास प्राधिकरण को राजस्व का चूना लग रहा है। इसी के चलते एमडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश अधिनस्थ अधिकारियों को दिए गए हैं।
संचालक मुस्लिम और हिन्दू नाम से खोला अस्पताल
कादिर पाशा द्वारा की गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि अस्पताल का संचालक एक मुस्लिम है जबकि हॉस्पिटल का नाम हिंदू रखा गया है। यह भी सरासर गलत है। इसकी भी गंभीरता से जांच कराई जानी चाहिए। प्राधिकरण के अधिकारी इस मामले को भी गंभीरता से ले रहे हैं। उनका कहना है कि जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : लखनऊ में मौसा ने की 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत! कबाब रोल खिलाने के बाद पी शराब, जंगल ले जाकर की अश्लील हरकत












